बलरामपुर। देश और प्रदेश में हाहाकार मचा रहे कोरोना को कैसे खुलकर न्यौता दिया जा रहा है, इसका एक बड़ा उदाहरण बलरामपुर में सामने आया है। यहां उपयोग में लाए गए पीपीई किट को खुले में फेंका गया था। अब तक यह महामारी जानवरों में नहीं फैली है, इस वजह से नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही का कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। खुले में पड़े किट को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
दरअसल मामला बलरामपुर जिले के चिलमा कला इलाके का है, जहां आज रास्ते में कोरोना सैंपल के दौरान इस्तेमाल किया गया किट पड़ा मिला। बता दें थ यह इलाका कोरवा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां अब तक 14 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।