जगदलपुर/ बीजापुर/ राजनांदगांव। बस्तर के माचकोट जंगलों में माओवादी फिर से अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं, उड़ीसा की सीमा से लगे इस इलाके में पुलिस ने माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर जॉइंट सर्च आॅपरेशन चलाया था। इस दौरान माओवादी तो हाथ नहीं लगे लेकिन पुलिस टीम ने इस दौरान एक प्रेशर बम तिरिया गुप्तेस्वर मार्ग पर बरामद किया, इस बम को पुलिस ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।
कच्ची सड़क के बीचो-बीच लगाए गए बम को डिफ्यूज करने की पूरी प्रक्रिया कैमरे में कैद कर ली गई। बीडी स्कॉड के प्रभारी ने बताया कि किस तरह से ऐसे विस्फोटक को मेटल डिटेक्टर से डिटेक्ट कर फिर ब्लास्ट किया जाता है, सतर्कता पूर्वक इसे करने की जरूरत होती है, माओवादी सालों से इस तरह के विस्फोटक प्लांट कर छोड़ देते हैं जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर अचानक इस्तेमाल किया जाता है।
वहीं बीजापुर उसूर थाना क्षेत्र में जेल ब्रेक के एक फरार आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, 2007 में हुए दंतेवाड़ा जेल ब्रेक में यह आरोपी है। पुलिस गश्त पार्टी ने नडपल्ली के जंगलों से इसे गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 229 की कार्रवाई में इसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।