सुकमा । राज्य सरकार ने भले ही स्कूल-कालेज खोलने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है, लेकिन सुकमा जिले में शिक्षकों को ज्वाइनिंग देने का फरमान जारी हो गया है। 12 जून को जारी आदेश में डीईओ ने 16 जून से सभी शिक्षकों व स्टाफ को स्कूल में उपस्थिति देने का निर्देश दिया है। अपने आदेश में सभी बीईओ और प्राचार्यों को आदेश की तामिली का निर्देश है।
डीईओ ने आदेश में कहा है कि 16 जून से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो रही है। कोरोना की वजह से 16 जून को कक्षाएं प्रारंभ नहीं हो रही है। शासन से निर्देश प्राप्त होने पर कक्षाएं संचालित की जायेगी, लेकिन छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए संस्था प्रमुख, शिक्षक व अन्य स्टाफ 16 से स्कूलों में उपस्थित होकर कार्य करे।
आदेश में दिशा निर्देश के अलग-अलग बिंदु में कहा गया है कि नवीन शिक्षा सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 16 जून से प्रारंभ करे। वहीं कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्देशों का पालन करने भी निर्देशित किया गया है।