रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन में राजभवन के सामने राजबाड़ा में रहवासी एक व्यापारी का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी को पिछले कुछ दिनों से सर्दी-बुखार की शिकायत थी। कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद व्यापारी को एम्स में दाखिल कराया गया। व्यापारी की कोई ट्रैवल्स हिस्ट्री नहीं है। उनका पुत्र लॉकडाउन के चलते भोपाल में फंसा हुआ था। दो महीने वहां रहने के बाद हफ्तेभर पहले ही वह रायपुर आया है। 8 दिन इसी मकान में रहा, फिर अपने मकान एटी प्लाजा,शंकर नगर में रहने चला गया है।
जबकि अभी व्यापारी के पुत्र की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। उसका सैंपल लिया गया है। उनका रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं जिला-प्रशासन ने व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राजभवन के करीब के सिविल लाइन इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि व्यापारी ने किस-किससे मुलाकात की थी ओर मिला था।।
जानकारी है कि व्यापारी का कपड़ा मार्केट में कुछ दूकानें हैं जिन्हें वह किराए पर दिया हुआ है। उसका पंडरी कपड़ा मार्केट में आना-जाना लगा रहा है। तथा विभिन्न दुकानों दुकानों में बैठकर चाय नास्ता किया। जानकारी के अनुसार रायगढ़ बाड़ा के उनके परिवार के सभी लोगो का सेम्पल टेस्टिंग के लिए कचहरी चौक स्थित प्राइवेट लैब में किया गया है।