सक्ती। जिलाधीश यशवंत कुमार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के निर्माणाधीन गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कम खर्च में अच्छा गठान बनाने के आदेश दिए. गौठान निर्माण प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पशुओं को गौठान में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत को कहा कि गठान समिति का तत्काल गठन कर काम को चालू किया जाए।
गौठान समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्राम पंचायत प्रयास करें ताकि वो थानों का सुचारु रुप से भी संचालन हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल के अलावा एसडीएम डॉक्टर सुभाष सिंह, जनपद पंचायत के सीईओ आर एस साहू ,ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ श्री सिदार, मनरेगा की प्रोग्राम ऑफिसर आकांक्षा सिन्हा के अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती अनीता बसंत गबेल, उपसरपंच संतोष गबेल के अलावा पंचायत प्रतिनिधि गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पौध रोपण किया और वृक्षों के महत्व के संबंध में बताया तथा उनकी रक्षा को भी उतना ही महत्वपूर्ण बताया कि जितना पौधरोपण महत्वपूर्ण । कलेक्टर के अलावा जिला पंचायत के सीईओ ने भी पौधरोपण किया पौधरोपण करने के पश्चात उन्हें संरक्षित करने के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया। तत्पश्चात उन्होंने देवरी डैम का निरीक्षण भी किया और ग्राम वासियों की मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।