रिपोर्ट- नागेंद्र निषाद
अभनपुर विकासखंड के ग्राम नवागांव के गौठान को मॉडल गौठान बनाया जा रहा है ।ये गौठान प्रदेश के अन्य गौठानों के लिए एक नजीर साबित होगा । जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने गौठान का निरीक्षण किया अभनपुर का आदर्श गौठान प्रदेश के लिए नई तस्वीर पेश करेगा । क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के मार्गदर्शन में इस गौठान को बनाया गया है ।वहीं जय धरती मां महिला स्व सहायता समूह के सहयोग से 3 एकड़ भूमि को उपजाऊ बनाते हुए इसमे सब्जी लगाई गई है। सिंचाई के लिए सोलर पंप की व्यवस्था भी है । इस माडल गौठान मे छायादार और फलदार पेड़ जैसे नीम ,पीपल जाम ,कटहल ,बादाम आम ,कदम जैसे अनेक औषधि गुण वाले पौधों को भी लगाया गया है ।गौठान मे पशुधन के चारे के लिए नेपियर घास व मक्का के अलावा पैरावट का पर्याप्त स्टाक भी रखा गया है ।
ग्रामीणों की मेहनत का नतीजा
सरपंच भागवत साहू ने बताया कि यह सब काम ग्रामवासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से सफल हो पा रहा है ।साहू ने बताया कि इस मॉडल गौठान का निरीक्षण करने कांग्रेस नेता पी एल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा , कलेक्टर रायपुर सहित जनप्रतिनिधि भी आ चुके हैं। महिला स्वसहायता समूह के साथ गांव किसान भी गौठान को आदर्श बनाने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं । सभी मिलकर नवागांव के इस गौठान को प्रदेश के लिए मॉडल गौठान के रूप में विकसित कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू अपने साथियों के साथ नवागांव में बने इस आदर्श गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे। इस आदर्श गौठान को देखकर वे काफी खुश हुए । उन्होंने सरपंच भागवत साहू एवं महिला स्व सहायता समूह को हर संभव सहायता करने की बात भी कही।