रायपुर। रायपुर नगर निगम प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर स्कूलों का निर्माण करवाएगी। इस स्कूल में शहर के गरीब बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों के लिए फिलहाल जगह की तलाश की जा रही है। वहीं इस संबंध में मेयर एजाज ढेबर और जोन अध्यक्षों ने आज मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात की है।
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के कई स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार ने बीते दिनों निर्देश जारी करते हुए वर्चुअल कक्षाएं 15 जुलाई से प्रारंभ करने का कहा है। इन अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति और विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 30 जून तक पूर्ण कर ली जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं।
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन के लिए कलेक्टरों से कहा गया है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के लिए शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में राज्य शासन द्वारा कुछ पदों पर पदस्थापना की गई है, परंतु अधिकांश पद रिक्त हैं। रिक्त पदों पर स्थानीय स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वार संविदा पर भर्ती की कार्रवाई पूर्व निर्देशानुसार की जानी है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था की कार्रवाई आगामी 15-20 दिनों में पूर्ण कर ली जाए। जिससे जुलाई माह से वर्चुअल क्लास के रूप में प्रारंभ किया जा सके।
GOOD NEWS : रायपुर में इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए एक्सरसाइज शुरू… मंत्री चौबे से मिले मेयर
Leave a comment