मुम्बई। आज मंगलवार यानी 16 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 718.50 अंक की तेजी के साथ 33947.30 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 214.70 अंक की तेजी के साथ 10228.40 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 784 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 669 शेयर तेजी के साथ और 92 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 23 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
इन सेक्टरों में तेजी
आज बैंक और मेटल शेयर स्टॉक मार्केट को लीड कर रहे हैं। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.52 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के टॉप गेनर
हिन्डाल्को का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 152.60 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 346.60 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 22 रुपये की तेजी के साथ 512.05 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 92 रुपये की तेजी के साथ 2,443.55 रुपये के स्तर पर खुला।