प्रदेश में आज कुल 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। वही अच्छी खबर ये भी है कि 148 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के ऑफिस ने दी है। बता दें कि तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के कारण दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
भारत-चीन विवादों के बीच भारत सरकार ने सीमा पर सड़क निर्माण कार्य की स्पीड बढ़ाने का फैसला कर लिया है। इसके लिए 1500 मजदूरों को लद्दाख भेजा जाएगा। बता दें कि बुधवार को गृह मंत्रालय की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों के बीच सोमवार रात हुए हिंसक झड़प से उपजे तनाव के बीच चाइनीज विदेश मंत्री वांग यी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वांग यी ने बातचीत पर जोर देते हुए कहा कि भारत और चीन को दोनों नेताओं (पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग) में बनी सहमति का अनुसरण करना चाहिए। चीनी विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को मतभेदों को दूर करने के लिए मौजूदा संवाद तंत्र मजबूत बनाना चाहिए।
5 खुशखबरी: अब गरीब परिवारों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी राशन में नि:शुल्क अरहर दाल, आदेश हुआ जारी
श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के राशनकार्डधारी गरीब परिवारों को जून माह में एक किलो निःशुल्क अरहर दाल देने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सामान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाए गए राशनकार्डो में भी जून माह में एक किलो निःशुल्क अरहर दाल के वितरण के लिए आबंटन जारी कर दिया गया है।
6 थप्पड़ कांड BREAKING : भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तुरंत जमानत भी मिल गई…
बहुचर्चित थप्पड़ कांड में कार्रवाई करते हुए भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोनाली के साथ पांच अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए थे। सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां हिसार कोर्ट से उसे जमानत मिल गई। सोनाली को 20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है।
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों के द्वारा फीस वसूलने और ऑनलाइन क्लास शुरू करने को लेकर लगातार मामला गरमाता जा रहा था। इस मामले में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा लॉकडाउन के दौरान फीस वसूलने और ऑनलाइन क्लास शुरू करने को लेकर लगातार आवाज़ मुखर की थी। जिसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को दी थी, जिसके बाद इस पूरे मामले में रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने बड़ा फैसला लिया है।
8 BIG BREAKING: सीमा पर कुर्बानी देने वाले 20 जवानों के नाम की लिस्ट सेना ने की जारी…
भारत-चीन बार्डर पर हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गये। देर रात भारतीय सेना की तरफ से इसकी पुष्टि के बाद अब उनके नाम भी सेना की तरफ से जारी किये गये हैं। सबसे ज्यादा बिहार बेटा बोर्डर में शहीद हुए हैं। बिहार ने 5 जांबाज को खोया है। शहीदों में 1 हवलदार और 4 सिपाही हैं। आपको बता दें कि सोमवार की रात गालवान घाटी में भारत और चीन की सीमा के बीच विवाद हो गया था, जिसमें भारत ने अपने 20 जांबाजो को खोया था। अब से कुछ देर बाद सभी से शव को अब उनके पैतृक घरों में भेजा जायेगा।
9 सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्देश: स्वास्थ्यकर्मियों का जल्द करें पूरा भुगतान
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र से कहा कि वह कोरोना के मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन का भुगतान करने और उन्हें आवश्यक अलग रहने की जगह उपलब्ध कराने के लिए राज्यों को निर्देश दे। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने डा. आरूषि जैन की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन के भुगतान और उनके लिए आवश्यक क्वारंटाइन की व्यवस्था करने का आदेश दिया।
10 चीन को सबक सिखाने व्यापारियों ने कसी कमर, मेड इन चाइना सामान के बहिष्कार का फैसला
चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब भारतीय जनता ने उसे उसकी ही भाषा में सबक सिखाने की तैयारी कर ली है।
व्यापारियों के बड़े संगठन भारतीय व्यापारी संघ ने भारत चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच चीन को तगड़ा सबक सिखाने का फैसला लिया है। इन व्यापारियों ने चीन से आने वाले कॉस्मेटिक, बैग, खिलौने, फर्निचर, जूते-चप्पल, मोबाइल समेत ऐसे करीब 500 सामानों की लिस्ट तैयार की है जो अब भारतीय व्यापारी चीन से नहीं लेंंगे। इतना ही नहीं अब भारतीय व्यापारियों ने चीनी सामानों (#madeinchina) का पूर्णतया बायकॉट भी करने का फैसला लिया