राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा लकड़ी से लदे ट्रक और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत के चलते हुआ। टक्कर लगने के बाद बाइक जलकर राख हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें राजनांदगांव के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसा छुरिया क्षेत्र में बम्हनी रोड पर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, डोंगरगड़ के अंड़ी निवासी दौलत साहू और झींझारी निवासी दिनेश साहू शादी में शामिल होने के लिए आए थे। दौलत के चारभांटा स्थित ससुराल में शादी थी। दोनों छुरिया से बाइक पर पेट्रोल का केन लेकर जा रहे थे। अभी वो छुरिया से करीब दो किमी दूर बम्हनी रोड पर पहुंचे ही थे कि सामने से लकड़ियां लेकर आ रहे माजदा ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में भरी लकड़ियां दूर तक फैल गईं।
वहीं दोनों युवक दूर तक घिसटते चले गए और पेड़ से टक्कर लगने के बाद बाइक में आग लग गई। इससे ट्रक सवार 6 लोग भी आग की चपेट में आ गए। लकड़ी से दबने और आग के कारण बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक सवार दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें राजनांदगांव उपचार के लिए रेफर किया गया है। ट्रक सवार लोगों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।