भारत और चीन की सेनाओं के बीच सोमवार रात गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प सेना के एक कर्नल और दो जवानों की जान चली गई. इस झड़प में चीन को भी खासा नुकसान पहुंचा है. सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सीडीएस (CDS) बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे. चीन लगातार भारत से बैठक की मांग कर रहा है. इस बैठक में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स ने दावा किया है कि चीन ने जानबूझकर भारतीय सैनिकों को उकसाया और साजिश के तहत हमला किया ।