इंदौर निवासी गुटखा एवं पान मसाला के अवैध कारोबार से जुड़े किशोर वाधवानी को पाकिस्तान से कनेक्शन को लेकर मुंबई के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस सहित कई एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बताया गया कि गुटखा किंग किशोर वाधवानी इंदौर से फरार हो गया था। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) भोपाल ने मुंबई से इंदौर के उद्योगपति किशोर वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया है। DGGI का कहना है कि किशोर वाधवानी इंदौर के एक होटल में छुपा हुआ था।
गुटखा किंग के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच
पान मसाला और गुटखे की 225 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में जांच एजेंसियों को नए-नए सुराग मिल रहे हैं। गुटखा तस्करों के कॉल रिकार्ड में पाकिस्तान के नंबर मिले हैं जिसके बाद तस्करों के पाकिस्तानियों से कनेक्शन की जांच की जा रही है। जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी शामिल किया जा सकता है।