दिल्ली। चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब भारतीय जनता ने उसे उसकी ही भाषा में सबक सिखाने की तैयारी कर ली है।
व्यापारियों के बड़े संगठन भारतीय व्यापारी संघ ने भारत चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच चीन को तगड़ा सबक सिखाने का फैसला लिया है। इन व्यापारियों ने चीन से आने वाले कॉस्मेटिक, बैग, खिलौने, फर्निचर, जूते-चप्पल, मोबाइल समेत ऐसे करीब 500 सामानों की लिस्ट तैयार की है जो अब भारतीय व्यापारी चीन से नहीं लेंंगे। इतना ही नहीं अब भारतीय व्यापारियों ने चीनी सामानों (#madeinchina) का पूर्णतया बायकॉट भी करने का फैसला लिया है।