रायपुर। भारत एवं चीन की सीमा में पिछले 1 महीने से सीमा को लेकर विवाद चल रहा है इस विवाद में पिछले दिनों चीन की सेना ने भारतीय थल सेना पर हमला किया और इस हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए इसको देखते हुए आज छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया एनएसयूआई द्वारा चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विवाद पर जवाब मांगा।।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की भारत चीन सीमा विवाद में जो 20 जवान भारत के शहीद हुए हैं उसको लेकर आज हमने राजधानी रायपुर में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही साथ 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं 20 जवानों में से एक जवान हमारे छत्तीसगढ़ शहीद हुए हैं गणेश कुंजाम जो कि कांकेर के रहने वाले हैं कल उनकी अंतिम यात्रा में एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य तौर पर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला जिला प्रदेश प्रवक्ता तुषार गुहा जिलाअन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।।