नई दिल्ली। भारत-चीन विवादों के बीच भारत सरकार ने सीमा पर सड़क निर्माण कार्य की स्पीड बढ़ाने का फैसला कर लिया है। इसके लिए 1500 मजदूरों को लद्दाख भेजा जाएगा। बता दें कि बुधवार को गृह मंत्रालय की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
मीटिंग में मौजूद थे लोग
भारत-चीन विवादों को लेकर बुधवार को गृहमंत्रालय की बड़ी बैठक हुई। इस मीटिंग में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO), ITBP, आर्मी, CPWD और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि जिन 32 सड़कों का निर्माण भारत-चीन बॉर्डर पर किया जाना है, उसकी स्पीड में वृद्धि की जाएगी। इसके लिए 1500 मजदूरों को भेजकर जल्दी से इस काम को पूरा किया जाएगा। बता दें कि इन सड़कों का निर्माण इंडो-चाइना बॉर्डर रोड (ICBR)- फेज 2 के तहत होना है।
सड़क निर्माण से ही भड़का है चीन
जानकारी के अनुसार, भारत के द्वारा सड़क निर्माण कार्य के कारण ही चीन की बौखलाहट इतनी बढ़ गई है कि वो हिंसा पर उतर आया है। चीन के तरफ से कई बार सड़क निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश की जा चुकी है। लेकिन भारत ने चीन के रवैया को साइड करते हुए सड़क निर्माण में तेजी लाने का फैसला किया है।