जिले के शिवरिनारायण के हाईस्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे श्रमिक घर जाने को आतुर हैं। वहां रह रहे लोगों ने अब अपना आपा खो दिया है। अधिकारियों की समझाइश के बाद बड़ी मुश्किल से लोग शांत हुए हैं।
बताया जा रहा है कि ये लोग पिछले 22 दिन से क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं। बीते 25 मई को 82 श्रमिकों को सेंटर लाया गया था। 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल 63 मरीज बचे हुए हैं। अब वह अपने घर जाना चाहते हैं।
क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का कहना है कि वहां उन्हें जानवरों की तरह कैद कर रका गया है। उन्हें खाने-पीने से लेकर कई तरह की परेशानी हो रही है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाही कर रहे हैं। यही वजह है कि मजदूर घर जाना चाहते हैं। लेकिन लगातार कोरोना की पहचान होने के चलते प्रशासन उन्हें छोड़ने में असमर्थ है।