रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद जवान श्री गणेश राम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विमानतल पर शहीद कुंजाम को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री ने शहीद कुंजाम के पार्थिव शरीर को कांधा देकर विदाई दी। विमानतल से हेलीकाफ्टर से शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम गिधाली कांकेर के लिए रवाना किया गया।
नई दिल्ली। कोरोना संकट में प्रवासी मजदूरों के लिए मोदी सरकार गरीब कल्याण रोजगार अभियान को 20 जून को लॉन्च करेगी। इस अभियान के दौरान लॉकडाउन में अपने राज्यों और गांव वापस लौटने वाले लाखों लोगों के रोजगार और पुनर्वास के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है। इस अभियान के बारे में बता रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहा, ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत साथ लाकर भारत सरकार की 25 योजनाओं के उद्देश्यों को 116 जिलो में 125 दिनों के अंदर पूरा किया जाएगा। इसमें प्रवासी मजदूरों और ग्रामीण नागरिकों से काम की पेशकश की जाएगी।
रायपुर। कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लगातार डॉक्टर्स की टीम लगी हुई है. कई देशों में इसे लेकर परिक्षण जारी है। डेक्सामेथासोन नाम की दवाई का इस्तमाल कोरोना मरीजों के ठीक करने के लिए किया जा रहा है। इसका परीक्षण दुनिया के सबे से बड़े प्रयोगशला में की गई है। जिसका परिणाम चौकाने वाला है इस दवाई से कई मरीज ठीक हो चुके है। डेक्सामेथासोन के प्रयोग से कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार पाया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू निरस्त किया है, जो अगले हफ्ते होने वाले थे। सहायक प्राध्यापक (मनोविज्ञान), जिला क्रीड़ा आधिकारी, ग्रंथपाल आदि के पदों पर नियुक्ति के लिए अगले हफ्ते इंटरव्यू होना था, लेकिन भरोसेमंद सूत्रों ने बताया है कि यह इंटरव्यू निरस्त कर दिया गया है।
गरियाबंद। जिले के पीपरछेड़ी से एक व्यक्ति के कब्जे से तेन्दुआ खाल बरामद किया गया है। इस खाल की कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ग्राहक की तलाश के दौरान इस शख्स को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में रामनाथ नेताम को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पानी में जहर मिलाकर तेुंदआ का शिकार करने की पूरी वारदात को सिलसिलेवार बताया।
बीजापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ बीहड़ में कब्जा जमाए छिपकर हमला करने वाले नक्सलियों के दिमाग में भी घर कर चुका है। नक्सल वाड़ी के लोग भी कोरोना से भय खाने लगे हैं। इस वजह से उन्होंने अपने संगठन से एक सक्रिय महिला नक्सली को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सर्चिंग के दौरान डीआरजी से मिली महिला नक्सली सुमित्रा ने सारी सच्चाई को सामने रखा।
बिलासपुर: अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले में आज सरकंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है .इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो युवती और एक आरक्षक भी शामिल है .पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 हजार नगद और 6 नग मोबइल जप्त किया है .इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तर कर पूछ ताछ कर रही है .
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को समायोजित सकल राजस्व (Adjusted Gross Revenue, AGR) मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि गैर टेलीकॉम PSU (सार्वजनिक उपक्रम) से AGR की मांग का आदेश वापस लिया गया है। 3.7 लाख करोड़ रु की रकम का जिक्र किया गया। आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने PSU से वसूली पर सरकार को फटकार लगाई थी।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 82 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 46 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।