नई दिल्ली । भारत-चीन के बीच सीमा विवाद में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में देश के 20 सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। सैनिको के इस बलिदान पर दुख जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे बहादुर जवानों ने गलवान घाटी में भारत माता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। देश उनका कर्जदार है। मैं इन जवानों के बलिदान पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वही छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भी जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए बयान दिया है कि हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे बहादूर सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। राष्ट्र उनका ऋणी है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने फैसला लिया है कि वह अगले दो दिनों तक अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम और वर्चुअल रैली को स्थगित कर रही है।
बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह जितनी जल्दी संभव हो पीछे हटने और तनाव कम करने की कोशिश करेगा। इसी बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्ष चीनी विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर इस घटनाक्रम को लेकर बातचीत की है। गलवान घाटी में हिंसा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी को सख्त संदेश दिया है। जयशंकर ने यी से कहा- गलवान में जो हुआ, वह पूर्वनियोजित और योजनाबद्ध था, इसी के वजह से सारी घटनाएं हुईं।