देश का चीन के साथ एलएसी पर चल रहा विवाद चरम पर है। इस बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार से टिकटॉक और जूम समेत चीन से जुड़े 52 मोबाइल एप को बंद करने की सलाह दी है।खुफिया एजेंसियों ने सरकार से कहाकि चीनी एप सुरक्षा के लिहाज से बेहद असुरक्षित हैं और ये बड़े पैमाने पर डेटा भारत के बाहर भेज रहे हैं। इसलिए इनपर तत्काल बैन लगाया जाना जरूरी है। एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी है उसमें टिकटॉक और वीडियो कांफ्रेंसिंग एप जूम के अलावा यूसी ब्राउजर, शेयर इट, क्लीन मास्टर और एक्सजेंडर जैसे पापुलर चीनी एप भी शामिल हैं। खुफिया एजेंसियों की तरफ से दिए गए इस प्रस्ताव का समर्थन सेना ने भी किया है।सेना समेत सभी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि चीनी एप भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। खुफिया एजेंसियों के इस प्रस्ताव पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। गौरतलब है कि सरकार एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर ही चीनी एप जूम के इस्तेमाल को लेकर एक एडवाइजरी जारी कर चुकी है। दुनिया के तमाम देश जूम एप के इस्तेमाल पर रोक लगा चुके हैं।