बीजापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ बीहड़ में कब्जा जमाए छिपकर हमला करने वाले नक्सलियों के दिमाग में भी घर कर चुका है। नक्सल वाड़ी के लोग भी कोरोना से भय खाने लगे हैं। इस वजह से उन्होंने अपने संगठन से एक सक्रिय महिला नक्सली को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सर्चिंग के दौरान डीआरजी से मिली महिला नक्सली सुमित्रा ने सारी सच्चाई को सामने रखा।
बताया जा रहा है कि उसे सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी, जिसके चलते संगठन के लोग भयग्रस्त हो गए और कोरोना संक्रमण की आशंका से उसे संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सुमित्रा ने बताया कि वह बीते 10 सालों से संगठन में कार्य कर रही थी।
बहरहाल डीआरजी ने सुमित्रा को हिरासत में ले लिया है और उसे क्वारंटाइन कर दिया है। उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया, ताकि पुष्टि कर ली जाए कि कहीं वह वास्तव में कोरोना संक्रमित तो नहीं है।
यदि ऐसा हुआ तो पूरा संगठन होगा प्रभावित
खबर के मुताबिक सुमित्रा को करीब तीन दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार की तकलीफ है। इस बीच वह संगठन के बीच रही है। यदि वह संक्रमित पाई जाती है, तो जाहिर है कि उसका असर पूरे बटालियन में देखने को मिलेगा। ऐसे में नक्सलियों के बीच कोरोना दस्तक दे जाएगा।