नक्सलियों को वॉकी-टॉकी, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान सप्लाई करने वाले कारोबारी हितेश अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह काम एक तरह से गलत और क़ानूनी रूप से भी गलत है।
आपको बता दे कि कारोबारी की गिरफ़्तारी राजनांदगांव से हुई है जिसके बाद बिना बिल के नक्सलियों को इलेक्ट्रॉनिक सामान सप्लाई करने के आरोप में कांकेर पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में लेकर रायपुर ललिता चौक राठौर कॉम्प्लेक्स स्थित उसके VIP कंप्यूटर संस्थान में दबिश दी। कारोबारी हितेश अग्रवाल को पुलिस अपने साथ कांकेर लेकर रवाना हुई है।