भारत और चीन के मसले पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए कई पार्टियों के अध्यक्ष को न्योता भेजा गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को इस मीटिंग में नहीं बुलाया गया है।
सर्वदलीय बैठक में जो नेता होंगे शामिल उनमे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, शिवसेना प्रमुख सीएम उद्धव ठाकरे, लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान, टीएमसी प्रमुख सीएम ममता बनर्जी, शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल शामिल होंगे
गौरतलब है कि इस सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए आप पार्टी को न्योता नहीं दिया गया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी नाराज हो गई है। मामले में सांसद संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली में आप की सरकार है। पंजाब में आप मुख्य विपक्षी पार्टी है। लेकिन फिर भी इस सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर उन्हें आम आदमी पार्टी की राय नहीं चाहिए।