कांकेर। शहीद गणेश कुंजाम की बहन रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि शहीद की बहन कल रात पुणे से लौटी थी। शहीद के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद नहीं थी। रात करीब साढ़े 10 बजे पुणे से पहुंची थी। उसका आरटी-पीसीआर कराया जाएगा, जिसके बाद ही हकीकत का पता चल पाएगा, क्योंकि रैपिड टेस्ट ज्यादातर मामलों में फेल साबित हुआ है।
बता दें लद्दाख के गालवन घाटी में चीन के सैनिकों से हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के जवान गणेश कुंजाम शहीद हो गए। कांकेर के कुरुटोला गांव के रहने वाले गणेश की एक महीने पहले ही चीन के बॉर्डर पर पोस्टिंग हुई थी। गणेश कुंजाम ने 12वीं के बाद ही साल 2011 में आर्मी ज्वाइन कर ली थी। वह परिवार में इकलौते बेटे थे। जवान के चाचा तिहारूराम कहते हैं कि आखिरी बार एक महीने पहले गणेश से बात हुई थी। तब बताया था कि उसकी पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर हो गई है और वह वहीं जा रहा है। 27 साल के गणेश कुंजाम जब पिछली बार घर आए थे, तो उनकी शादी तय कर दी गई थी। घरवाले शादी की तैयारी भी कर रहे थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते तारीख फाइनल नहीं हो सकी थी। ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले जब बात हुई तो गणेश ने परिवार वालों से कहा था कि वे कोरोना के बाद घर आएंगे।
BREAKING : शहीद गणेश की बहन कोरोना पाॅजिटिव… आरटी-पीसीआर बाकी
Leave a comment