रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का प्रसार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज प्रदेश में कुल 70 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वही प्रदेश में रिकवरी रेट का ग्राफ बढ़ा है आज कुल 103 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर अपने घर लौट चुके है। स्वास्थ्य विभाग द्वार जारी मेडिकल बुलेटिन इस प्रकार है।
भारत के बाद अब चीन ने भी कहा है कि उसकी हिरासत में कोई भारतीय नहीं है। चीन ने ये भी कहा है कि समूची गलवान घाटी उसके अधिकार क्षेत्र में है। चीन के विदेश मंत्रालय की रोज़ाना प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता झाओ लीजियान ने कहा कि, जहां तक मुझे जानकारी है, इस समय चीन की हिरासत में कोई भारतीय सैनिक नहीं है। हालांकि, उन्होंने भारतीय सैनिकों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर आज से पूरे प्रदेश में खरीफ फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए रोका-छेका की तैयारियां गांव-गांव में प्रारंभ हो गई हैं। जिनमें पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से दुर्ग जिले के ग्राम पतोरा में आयोजित रोका-छेका की रस्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। ग्राम पतोरा में भी इस रस्म का आयोजन किया गया था। ग्रामीणों के लिए यह क्षण और भी खुशी में बदल गया क्योंकि पूजा के तुरंत पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से यहां के ग्रामीणों से बातचीत की।
रायपुर। राजधानी के पंडरी कपड़ा कारोबारी के संपर्क में आने से उसकी पत्नी के अलावा दो नौकरों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ बाड़ा निवासी कपड़ा कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू हो गई थी। जिसमें यह पाया गया कि उसकी पत्नी सहित काम करने वाले दोनों नौकर भी पॉजिटिव निकले हैं।
रायपुर। छग में पत्रकारिता के पुरोधा और साहित्यकार स्व. माधवराव सप्रे जी की जयंती है। मुख्यमंत्री ने उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने छग में हिन्दी साहित्य और पत्रकारिता को नई दिशा दी थी। वे तब पत्रकारिता किया करते थे, जब संसाधन ही नहीं थे, लेकिन उनके भीतर साहित्य के प्रति जिस तरह का लगाव था, पत्रकारिता के प्रति जैसी ललक थी, वह उन खामियों पर भारी थी।
रायपुर। निगम व मंडलों में नियुक्तियों को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। प्रथम लिस्ट में पांच निगमों में नियुक्तियों को पूरा किया जाएगा, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों की एक बैठक ली है, इस पर विस्तृत चर्चा हो चुकी है, वहीं नाम भी लगभग तय हो चुके हैं। खबर के मुताबिक महिला आयोग, बीज विकास निगम, विधि आयोग, मदरसा बोर्ड सहित कुल पांच को प्राथमिकता सूची में रखा गया है। माना जा रहा है कि आगामी दो से तीन दिनों के भीतर नामों की घोषणा संभावित है।
रायपुर. सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा का बेटे हर्षवर्धन शर्मा को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है. पहले भी हर्षवर्धन शारब के नशे में एक बैंककर्मी के साथ कैफे में मार पीट की घटना को आजम दिया था। जिसके बाद वह काफी दिनों से कार्रवाई के डर से फरार था. समाजिक कार्यकर्ता के बेटे ने फिर शराब के नशे में मार पीट की है। राजेंद्र नगर क्षेत्र के लोगों ने इस बार मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। जिसके बाद एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी हर्षवर्धन शर्मा को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद गोस्वामी ने बीजेपी को टाटा बाय बाय बोल दिया है। गोस्वामी ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि उनके राज में किसान, मजदूर, व्यापारी और बेरोजगार युवकों के हित में कोई भी काम नहीं हुआ। उनके नेतृत्व में किसान सर्वाधिक परेशान और प्रताड़ित रहा है । किसानों के धान समर्थन मूल्य में बढोत्तरी कर 2500 रूपए किये जाने की मांग जैसे अतिसंवेदनशील मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालकर किसानों को लगातार छला गया था। जबकि इसके लिये उस दौरान पार्टी के अनेक वरिष्ठजनों ने कई बार निवेदन किया था। इसी तरह धान के बोनस, प्राकृतिक आपदा में मुआवजा, फसलों की क्षतिपूर्ति और अन्य समस्याओं को लेकर विशेष रूप से लघु और सीमान्त छत्तीसगढ़िया किसान परेशान थे।
जादू टोने के शक पर कथित तौर पर बैगा की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या करने से पहले आरोपी ने मृतक को श्मशान घाट में जमकर शराब पिलाई है, फिर कुल्हाड़ी और चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के हाथ पैर को रस्सी से बांधकर नदी में फेंक दिया.