रायपुर। मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा में तैनात जवान भले ही कोरोना की चपेट में आया है, लेकिन मुख्यमंत्री निवास पूरी तरह से सुरक्षित है। तैनात जवान की ड्यूटी पश्चिमी गेट पर थी, जिसका भीतर से कोई भी वास्ता नहीं था। हालांकि आशंकाओं की वजह से 22 जवानों का सैंपल भी लिया गया है और उन्हें क्वारंटाइन भी किया गया है।
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक कोरोना काल को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा चाक-चैबंद रखी गई है। सीएम हाउस के भीतर अर्दली से लेकर रसोईया और सीएम कारकेट में चलने वाले सुरक्षा जवानों के साथ वाहन चालकों को सीएम हाउस के भीतर ही रखा जा रहा है, ताकि किसी तरह की गंुजाइश ना रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए प्रयुक्त सभी वाहनों को बकायदा प्रतिदिन सेनेटाइज्ड किए जाने के साथ ही कारकेट में चलने वाले सभी जवानों, चालकों को विशेष सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं सीएम हाउस के भीतर आने वाले लोगों को भी सेनेटाइज जोन से निकलने के बाद ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा है।