भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली के परिवार के कुछ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी है। दरअसल सौरव के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी और उनके सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
परिवार के सदस्यों के अलावा उनके घर की एक नौकरानी भी कोरोना से संक्रमित पाईं गई हैं। इन सभी का इलाज फिलहाल कोलकाता के एक निजी नर्सिंग होम में चल रही है। राहत की बात यह है कि यह सब खतरे से बाहर से हैं और उनके हालात स्थिर हैं।
वहीं बंगाल के पूर्व रणजी क्रिकेटर और राज्य क्रिकेट के संघ के मौजूदा अध्यक्ष स्नेहाशीष ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन एतिहात के तौर पर उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। हालांकि इसके अलावा सौरव गांगुली के घर के किसी अन्य सदस्य की कोरोना संक्रमित होने की खबर नहीं आई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि शनिवार को इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का फिर से टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही इन अस्पताल में रखने या फिर घर दिए जाने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।