गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज स्पन्दन कार्यक्रम के तहत सिटी कोतवाली में जवानों की गुजारिशें सुनी और कई तरह के सुझाव दिए, इस दौरान जवानों ने खुलकर अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी जिनका एसपी ने उनकी समस्या का निदान किया ।
एसपी गरियाबंद ने जवानों की हौसला अबजाई करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पुलिस का योगदान बहुत सराहनीय है, ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, पुलिस को ना केवल खुद और अपने परिवार को कोरोना से बचना है बल्कि आम जनता की भी रक्षा करनी है, उन्होंने कहा कि ऐसे हालातो का जवानों को डटकर मुकाबला करना होगा।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के लक्ष्ण नजर आने पर या शंका होने पर तत्काल कोरोना चेक कराना चाहिए, उन्होंने कहा कि समय रहते बीमारी का पता चलने पर उसका ईलाज आसानी से किया जा सकता, इसलिए जवानों को बिना कोई संकोच किए जरूरत पड़ने पर चेक कराना चाहिए।
यही नही पुलिस अधीक्षक ने जवानों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी, उन्होंने कहा कि बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से खुद करना है और लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करना है।
एसपी ने जवानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें पर्याप्त छुट्टी दी जाएगी, उन्होंने जवानों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बेझिझक उनसे संपर्क करने की सलाह दी है, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर भी मौजूद रहे।