रायपुर । धमतरी में रेत माफियों द्वार जनप्रतिनिधि को बर्बारत पूरवक मार पीट के मामले में अब तक 15 में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इस घटना के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसपी को जांच के आदेश दिए है. बता दे की रेत माफियों ने जनपद पंचायत सदस्य को नग्न कर बेरहमी से पिटा था. जिसमें उसे गंभीर चोट आई थी. मामले की जानकरी मिलतेही गृहमंत्री ने फरार आरोपी को जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है. मंत्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शांतिप्रिय वातावरण को किसी अन्य प्रदेश से आए लोगों द्वारा दूषित करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में शांति और व्यवस्था कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से लागू है और इसे भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। गृह मंत्री ने प्रदेश सभी पुलिस अधीक्षकों को छत्तीसगढ़ में रेत सहित अन्य सभी तरह से माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने रेत खादानों में संलग्न लोगों का चरित्र सत्यापन करने के भी निर्देश दिए हैं।