छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 100 के पार रहा है। शनिवार को 107 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद आज 139 नये कोरोना मरीज प्रदेश में आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा 39 नये मरीज कोरबा से मिले हैं, जबकि जांजगीर चांपा में आज भी 21 मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में ग्रामोद्योग को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने अपने जीवनयापन का जरिया बनाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने तथा ग्रामीणों को उनकी कुशलता और दक्षता के अनुरूप घर बैठे रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। जहाँ युवती ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि लक्ष्मीकांत पटेल नामक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में शादी से इंकार करते हुए उसने युवती को जातिगत कारणों से शादी ना करने की वजह बताई। पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीकांत पटेल के खिलाफ IPC की धारा 376, एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज न्यायालय में पेश किया है।
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने निगम मंडलों के नियुक्ति के बीच प्रदेश के प्रमुख मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक सीएम हाउस में बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया सहित मंत्री शिव डहरिया, कवासी लखमा, मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू सहित अन्य मंत्री सीएम हाउस पहुंचे हैं। बता दे की कांग्रेस ने निगम मंडलों की सूची को लेकर मंथन कर रही है। सीएम बघेल और प्रभरी पुनिया की बैठक में मंडलों के नाम भी तय कर लिए है. जिसका फैसला जल्द ही सामने आएगा।
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री के पीए के नाम से कॉल कर लाखों रुपए की मांग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुंबई से किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बलदेव सिंह सहगल बताया जा रहा है. आरोपी लोगों से लॉकडाउन में फसे लोगों की मदद करने के नाम पर लाखों रूपए मांग किया करता था. जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस में उक्त आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उसे मुंबई पुलिस की मदद से बांद्रा से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को स्वास्थ्य मंत्री का पीए बताकर ठगी करता था।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडे़कर को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य एवं उससे सटे मांड नदी के जल ग्रहण क्षेत्र तथा प्रस्तावित हाथी रिजर्व की सीमा में आने वाले क्षेत्रों में स्थित कोल ब्लाकों को भारत सरकार द्वारा की जाने वाली आगामी कोल ब्लाक नीलामी में शामिल नहीं करने का अनुरोध किया है।
राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में देर रात 53 कोरोना संक्रमित मिलने से जले में सुरक्षा के इंतेजामात बढ़ा दी गई है। वही एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राजनांदगांव के नगर निगम क्षेत्र यानी पूरे शहरी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बीती रात इस जिले से एक साथ 53 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। सिर्फ लखोली इलाके से 43 संक्रमित पाए गए थे। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए भेजा गया है।
नईदिल्ली। बीते दिनों LAC पर चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में आज फिर से राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया उन्होने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं।’ राहुल गांधी ने ट्वीटर पर जापान टाइम्स के एक लेख को साझा करते हुए ये बात कही।
महासमुंद। प्रदेश में नशीले पदार्थों को खपाने के लिए क्या कुछ जुगाड़ नहीं हो रहा है, इसका एक अनोखा उदाहरण महासमुंद जिले में सामने आया है। तस्करों के इस जुगाड़ को देखकर जिले के पुलिस कप्तान भी हैरान हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनकी आंखों-देखी यह पहला मामला है।
जम्मू-कश्मीर। भारतीय सेना ने रविवार यानी आज श्रीनगर में छिपे 3 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों द्वारा सुबह से चल रहे इस सर्च ऑपरेशन पर कुछ ही घंटों में बड़ी जीत हासिल कर ली गई है। बता दें, भारतीय सुरक्षाबलों को इनपुट मिले थे, श्रीनगर में 3 आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद तुरंत ही आतंकियों की किसी भी हरकत से पहले सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया और छिपे हुए आतंकियों को चारों तरह से घेर लिया। वैसे ही देश संकटग्रस्त हालतों से जूझ रहा है, ऐसे में नापाक पाकिस्तान भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लेकिन सेना भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है, हर कदम पर दुश्मनों को धूल चटा रही है।