राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में देर रात 53 कोरोना संक्रमित मिलने से जले में सुरक्षा के इंतेजामात बढ़ा दी गई है। वही एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राजनांदगांव के नगर निगम क्षेत्र यानी पूरे शहरी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बीती रात इस जिले से एक साथ 53 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। सिर्फ लखोली इलाके से 43 संक्रमित पाए गए थे। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए भेजा गया है।
सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी दुकाने
वहीँ इसी बीच अब प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बाजार को बंद करने का फैसला लिया है। लोगों को जरुरत की चीजें अब सुबह 7 बजे से 12 बजे तक मिलेंगी। इससे पहले रात 8 बजे तक बाजार खुल रहा था। लोगों से अग्राह किया जा रहा है कि वे सिर्फ एमरजेंसी में ही घरों से निकलें। लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की भी तैयारी है।