1 BREAKING : राजनांदगांव में एक साथ मिले 53 नए कोरोना पॉजिटिव… दुर्ग में 5
प्रदेश की संस्कारधानी राजनांदगांव में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर एक साथ 53 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है। वही दुर्ग में भी 5 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। इस तरह से हाल में ही 58 नए मरीज मिले हैं।
2 योगासन करते अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले सीएम बघेल…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने रायपुर स्थित निवास में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
3 Surya Grahan 2020 : ग्रहण का अनोखा नजारा देखने के लिए रहें तैयार, कुछ ही देर में सूर्य ग्रहण
अब से थोड़ी देर बाद ग्रहण शुरू होने वाला है। यह नजारा बहुत ही खास तरह होगा जिसमें सूर्य अंगूठी की तरह दिखाई देने वाला है। यह इस साल का पहला सूर्य ग्रहण है। सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा। यह सूर्य ग्रहण वलयाकार, जो रिंग ऑफ फायर की तरह दिखाई देगा। यह सूर्य ग्रहण रविवार को मिथुन राशि और मृगशिरा नक्षत्र में लगेगा। मिथुन बुध ग्रह की राशि है और मृगशिरा नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है।
देश में प्रति दिन मिलने वालों की संख्या में हर दिन बढ़त नजर आ रही है। 20 जून को सामने आए आंकडे के मुताबिक 14721 नए मरीज संक्रमित पाए गए थे, तो 24 घंटे बाद इस आंकडे़ में 1172 और नए मरीज शामिल होकर आज 15893 नए मरीज मिले हैं। यानी महज दो दिनों के भीतर कुल नए मरीजों की संख्या 30614 हो गई है। वहीं मौतों की संख्या 13277 हो चुकी है। इस बीच 13972 मरीजों की घर वापसी को एक छोटी सी राहत के तौर पर देखा जा सकता है।
5 बिजली बिल माफ़ की जानकारी जनता तक नहीं पहुंचे पर भड़के सीएम , देखिये क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में दी जा रही छूट की राशि का उल्लेख बिजली बिल में सही तरह से नहीं होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहीर की है । बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने बिजली कंपनियों के अधिकारियों को इस शिकायत पर फटकार भी लगाई है ।
धमतरी। जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव व उनके साथियों के साथ गुरुवार की रात्रि में डाभा जोरातराई रेत खदान में रेत माफियाओं के द्वारा लाठी, डंडा राड, बेल्ट से किए गए मारपीट एवं उनसे मोबाइल, सोने की चैन व अंगूठी लूट के मामले में धमतरी पुलिस ने हिरासत में लिए गए अन्य आरोपियों से पूछताछ कर आज मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी गुरवचन सिंह पिता किशन सिंह उम्र 56 वर्ष साकिन नयापारा छाटा रोड भट्टी के पास गोबरा नवापारा जिला रायपुर, मूल निवासी सिरसा हरियाणा जो भागने की फिराक में था जिसकी पतासाजी कर दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया ।
7 बोधघाट परियोजना पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान… जानिए क्या कह गए
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में बोधघाट बहुउद्देश्यीय परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से बोधघाट परियोजना और बस्तरवासियों के हित को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। मंत्री चौबे ने कहा है कि हम बस्तर की जनता का विश्वास जीत कर आगे बढ़ेंगे। बस्तर क्षेत्र में सरकार विकास चाहती है। सिंचाई परिजयोजना पर पूरा काम होगा, जिससे सवा तीन लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी। प्रभावित लोगों के लिए आकर्षण पुनर्वास किया जाएगा। बोधघाट की शुरुआत जल विद्युत के बजाय सिंचाई परियोजना के तौर पर होगी .
8 मेडिकल काॅलेज में नियुक्ति को लेकर घमासान… स्वास्थ्य संचालनालय पर लग रहे गंभीर आरोप…
रायपुर। एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना संकट जारी है, लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, इन सब को दरकिनार कर स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति विवाद गहराने लगा है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में हुई नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है। प्राइवेट हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने चिकित्सा शिक्षा संचालनालय पर आरोप लगाया है कि चहेतों को लाभ देने के लिए नियमों को दरकिनार किया जा रहा है।
9 भारतीय सेना ने पाक के नापाक इरादे को किया ध्वस्त… ड्रोन से डिलीवर हो रहा था असला
जम्मू। भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक इरादे को नाकाम कर दिया है। ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी का भारतीय सेना के जवानों ने भंड़ाफोड़ कर दिया है। दरअसल, भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारतीय सीमा की रेकी करने का प्रयास किया जा रहा है। एक बार फिर बीएसएफ ने पाकिस्तान के ड्रोन को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने पाकिस्तान के ड्रोन को कठुआ बॉर्डर पर गिरा दिया है .
10 उड़ानों को लेकर उड्डयन मंत्री का बड़ा बयान… जानिए अंतराष्ट्रीय उड़ान पर क्या बोले पुरी
कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने 22 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने का निर्देश दिया था, इसके बाद से सभी विदेशी विमानों को बंद कर दिया गया थी। वहीं अनलॉक 1 में सरकार ने घरेलू विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी जल्द शुरू होगी। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बात करते हुए पूरा खुलासा किया है।