20 जून 2020 शाम के करीब 4 बजे अभनपुर शासकीय अस्पताल में बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया । जिसके बाद एसपी के निर्देश पर आरोपियों की खोजबीन शुरु हुई। जिस नवजात की चोरी हुई थी उसने पुलिस को बताया था कि एक महिला ने उसके हाथ से बच्चा लेकर डॉक्टर को दिखाने के बहाने लेकर गई है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए और फिर लगा पुलिस के हाथ एक सुराग. मुखबिर की सूचना पर पुलिस दुर्ग निवासी पूजा सिन्हा के घर पहुंची. पहले तो पूजा ने पुलिस को ऐसी किसी भी घटना में संलिप्त होने से इंकार किया ।लेकिन जब सारे सबूत के साथ पूजा पर दबाव बनाया गया तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी।
और सामने आ गई हकीकत
पूजा सिन्हा ने बताया कि वह एक तलाकशुदा महिला है तथा उसने साल 2019 में विक्रांत सिन्हा नामक युवक से पुनः विवाह किया था। पूजा सिन्हा को शारीरिक कठिनाई होने से डॉक्टर ने विवाह के पहले ही अवगत करा दिया गया था कि वह कभी मां नहीं बन सकती है, इस बात की जानकारी पूजा सिन्हा ने अपने पति और सास- ससुर को नहीं दी थी । इसी दौरान आरोपि ने अपने भाई परस राम सिन्हा के साथ मिलकर किसी भी नवजात शिशु को अपहरण करने की योजना बनायी और नवजात शिशु की तलाश करना शुरु कर दिया।
योजना के अनुसार उसने अपने पति को बताया कि वह गर्भवती है और वह अपने मायके मोतीनगर टिकरापारा रायपुर जाकर बच्चे को जन्म देगी। जिस पर पूजा सिन्हा कुछ दिनों बाद अपने मायके मोतीनगर टिकरापारा रायपुर आ गयी । 20 तारीख को पूजा ने अभनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मौका पाकर धीवर दंपति के बच्चे को चुरा लाई। इस पूरे घटनाक्रम में पूजा की मदद उसके भाई ने की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।