रायपुर। झीरम कांड की सातवीं बरसी के बाद इस मामले ने एक बार फिर जोरदार तूल पकड़ लिया है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस लगातार सीबीआई जांच की मांग करती रही, लेकिन इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी, हालांकि सत्ता से बाहर होने से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की सिफारिश की थी, अब प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस इस पूरे मामले को सिरे से जांच कराना चाह रही है। इस विषय को लेकर आज कांग्रेस के बड़े नेतागण प्रेसवार्ता करने वाले हैं।
माना जा रहा है कि इस प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस कुछ नई बातों का खुलासा करेगी, वहीं जांच के मुख्य बिन्दुओं को भी सार्वजनिक मंच पर साझा करेगी। बता दें कि प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर इस प्रेस वार्ता को संबोधित करने वाले हैं।