गरियाबंद। जिला प्रशासन ने आज शहर के तिरंगा चौक में अतिक्तामणकरियों को खाली कराया। नगर के बीचो जिला प्रशासन सरकारी स्कूल को सरकारी योजना के अंतर्गत इंग्लिश मीडियम बनाने जा रही है। यह अतिक्रमण सरकारी स्कूल के सामने अहाते के पास थी। जिला प्रशासन सभी दुआकनदारों को पहले भी यहाँ से विस्थापन के लिए चार बार नोटिस दे चूका है उसके बाउजूद दुकानदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नगर पालिका अध्यक्ष गफार मेमन इसे लेकर जिला प्रशासन से 2 दिनों की मोहलत मांगे थे लेकिन। लेकिन प्रशासन की करवाई को लेकर अड़ा रहा।
बता दें की शहर के बीचों बीच सरकारी योजना के तहत इंग्लिश मीडियम स्कूल बनना है। जिसे लेकर प्रशासन ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। यहां जल्द से जल्द बच्चों के लिए स्कूल तैयार किया जाना है। स्कूल के आस पास दुकानदारों को विस्थापन के लिए पहले भी नोटिस जारी किया था। लेकिन लंबे समय से जगह खाली नहीं होने पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकरियों की दुकान पर अपना बुलडोजर चला दिया।
बारिश के दौरान नगर के दुकानदरों को नई जगह दूकान लगान में काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते नगर पालिका अध्यक्ष ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सभी दुकानदारों को 5 हजार देने की घोषण की है