दिल्ली की मंडोली जेल में कोरोना वायरस से एक कैदी की मौत हो गई. दिल्ली की जेल में कोरोना से यह पहली मौत है. डीजी तिहाड़ के मुताबिक, 62 साल के कैदी कंवर सिंह की मौत 15 जून को हो गई थी जब वो रात में सो रहा था.
उनके मुताबिक, कंवर सिंह को उम्र कैद की सजा हुई थी. 6 जून से वो जेल के अस्पताल में भर्ती था. कंवर सिंह की मौत के बाद टेस्ट से पता चला कि वो कोरोना पीड़ित था. कंवर सिंह मंडोली के सीनियर सिटीजन वार्ड में बंद था. इसके बाद जेल बैरक में बंद सभी कैदियों का टेस्ट करवाया गया है.
डीजी के मुताबिक, दिल्ली की जेलों में अब तक 23 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से इलाज के बाद 16 ठीक हो चुके हैं. एक कैदी की मौत हो गई. जेल स्टाफ की बात करें तो अब तक 45 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, इलाज के बाद 7 ठीक हैं.
24 घंटे में जितने लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, उससे दोगुने से भी ज्यादा मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 7,725 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए.
इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 56,746 हो गए हैं. वहीं इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 2,112 लोगों की जान जा चुकी है.