बेमेतरा। जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम राखी जोरा के पास में पास दुर्ग की ओर से आ रही टाटा सुमो में 5 महिला व दो पुरुष सहित एक बच्ची सवार थी। सड़क में खड़े जानवर को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई तथा शेष 4 महिला गंभीर रूप से घायल व दो पुरुष को मामुली सी चोट आई है। जिनका ईलाज शासकीय अस्पताल बेमेतरा में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 13 सिंघोरी बेमेतरा में जकला देवांगन अपनी लड़की का रिश्ता तय करने के लिए दुर्ग, दो अलग अलग गाड़ियों में अपने परिवार के साथ गए हुए थे। दुर्ग से वापसी में रात ग्राम राखी जोबा के पास सड़क में जानवरों का जमावड़ा बना हुआ था। इस जानवर को बचाने के चक्कर में टाटा सुमो क्रमांक सीजी 07 एके 0351 अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार देवांगन परिवार की 5 महिला में एक महिला चंपा देवांगन उम्र 52 वर्ष की मौत हो गई। तथा 4 महिला को गंभीर रूप से घायल तथा दो पुरुष को मामुली से चोट आई है। जिनका इलाज शासकीय अस्पताल बेमेतरा में किया जा रहा है । देवकर पुलिस चैकी को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर दुर्घटना की विवेचना में जुटी हुई है।