रायपुर . छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव जारी है आज प्रदेश में कुल 46 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वही 66 नए मरीज पूर्ण स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके है जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस 803 पहुंच गई है. वही प्रदेश के राजनांदगांव जिले में एक 92 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेट कुछ इस प्रकार है .
रायपुर। 10वीं और 12वीं के छात्रों का लंबा इंतेजार आज खत्म होने वाला है क्योंकि आज सुबह 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी करेंगे । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम आज जारी होंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सवेरे 11 बजे सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित पत्रकार-वार्ता में हाईस्कूल, हायर सेकंडरी एवं हायर सेकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणामों की घोषणा करेंगे।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा का रिव्यूव किया गया है। भिलाई स्थित उनके निवास की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। पहले उनका निजी आवास तीन लेयर के सुरक्षा घेरे में था, जिसे बढ़ाकर चार लेयर किया गया है। उनके सुरक्षा घेरे को बढ़ाए जाने के पीछे कारण केवल इंटरनल रिव्यूव है, जो प्रशासन के द्वारा समय-समय पर किया जाता है। लिहाजा राजधानी स्थित उनके शासकीय आवास के बाद अब भिलाई स्थित उनके निजी निवास का रिव्यूव करने के बाद सुरक्षा का लेयर बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस बात की पुष्टि के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने जायजा ले लिया है।
नयी दिल्ली। पुरी की ऐतिहासिक रथयात्रा कल निकाली जायेगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए रथयात्रा निकाले जाने की अनुमति दी। कोर्ट ने रथयात्रा की अनुमति शर्तों के साथ दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि पुरी की रथयात्रा का आयोजन मंदिर समिति, राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से आयोजित की जाये, लेकिन इस बात का खास ख्याल रखा जाये कि स्वास्थ्य के मुद्दों को दरकिनार ना किया जाये।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सोमवार शाम लगभग 7.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से 125 कि.मी. उत्तर पूर्व (ENE) पर 3.6 रिक्टर की तीव्रता वाला भूकंप आया। इस खबर की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है।
मुम्बई। आज मंगलवार यानी 23 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 129.21 अंक की तेजी के साथ 35040.53 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 40.45 अंक की तेजी के साथ 10351.65 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1319 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1056 शेयर तेजी के साथ और 231 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 32 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
रायपुर। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस झीरम घाटी हमले में अपने वरिष्ठ नेतृत्व के नेताओं को खोने पर दुःख व्यक्त किया। साथ ही रमन सरकार पर लगाए आरोप। राज्य सरकार में वरिष्ठ मंत्री और देश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को घेरते हुए झीरम मामले की जांच एसआईटी के करने की मांग एक बार फिर दोहराई। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि इसे हम सुपारी किलिंग समझते थे, लेकिन आज तक इसका जवाब नहीं मिल पाया है।
आरंग। कोरोना जांच के लिए अपना स्वाब सैंपल देने के बावजूद एक सिविल सर्जन की लापरवाही कितनी भारी पड़ने वाली है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। उसके सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है, जबकि रिपोर्ट आने से ठीक पहले तक उसने बड़ी संख्या में विभिन्न तकलीफों से जूझ रहे मरीजों का इलाज किया है।
नई दिल्ली. चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच, तीनों रक्षा बलों को महत्वपूर्ण गोलाबारूद और हथियारोंके अधिग्रहण के लिए प्रति परियोजना 500 करोड़ रुपये तक की खरीद करने की वित्तीय शक्तियां दी गई हैं. इन हथियारों और गोला-बारूद की आवश्यकता पूरी तरह से या सीमित संघर्ष छिड़ने की स्थिति में होगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने एएनआई को बताया, “तीनों सेवाओं के उप प्रमुखों को जिन भी हथियारों की कमी या जरूरत महसूस होती है, उनकी आवश्यकताओं को तेजी से पूरा करने के लिए हर शस्त्र प्रणाली हासिल करने के हिसाब से 500 करोड़ रुपये तक की वित्तीय शक्तियां सेना को दी गई हैं.”
महासमुंद। प्रदेश में इस वक्त मानसून पूरी तरह सक्रिय है। बीती शाम से जारी बारिश का दौर पूरे प्रदेश में अभी तक जारी है। बीते करीब 16 घंटे से जारी मानसून की इस बरसात के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की खबर सामने आई है। इस गाज की चपेट में महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र का नायक बांधा क्वारंटाइन सेंटर भी आया है, जिसकी चपेट में आने की वजह से पिता और पुत्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं, इन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।