रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में रोज बढ़ने – घटने का सिलसिला जारी है. इसी बीच आज स्वाथ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर ज़िले वार जानकारी दी है।
रायपुर। यूं तो परीक्षा में शामिल होना और उसमें सफल होना अपने आप में एक विशेषता है। जाहिर सी बात है कि हर कोई परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अपनी पूरी क्षमता को झोंकता भी है, पर परिणाम हमेशा अपेक्षित नहीं होते। इसका तात्पर्य यह नहीं है कि आप सफल नहीं हुए। यह अंक तालिका है, जिसमें किसी को कुछ ज्यादा, तो किसी को कुछ कम मिल जाता है। ऐसे ही आज 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया गया है, जिसमें बाजी मारने वालों से हम आपको रूबरू करा रहे हैं।
रायपुर। परीक्षा में शामिल होने से पहले जीतोड़ मेहनत करने वाले हर छात्र-छात्रा के जेहन में टाॅप करने की इच्छा होती है, इनमें से कई की इच्छा पूरी हो जाती है, तो कुछ की अपेक्षा रह जाती है, लेकिन लड़ना और जीतना सही मायने में यही संघर्ष ही जीवन है, जिसके दम पर ही इंसान आगे… और आगे… और आगे बढ़ता जाता है। आप सभी को ग्रेंड न्यूज परिवार की अनन्य शुभकामनाएं… हम यहां भले ही टाॅप 10 की सूची प्रकाशित कर रहे हैं, लेकिन हमारी शुभकामनाएं प्रदेश के प्रत्येक छात्र और छात्रा के लिए समान है।
रायपुर। प्रदेश में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित हो चुके हैं। दसवीं के प्रथम तीन स्थान पर छात्राओं ने बाजी मारी है। मुंगेली की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी हासिल किया है, तो 99.33 प्रतिशत अंकों के साथ बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत दूसरे स्थान पर रहीं हैं, वहीं बालोद की भारतीय यादव ने 98.67 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
रायपुर। भूपेश सरकार ने राज्य में निगम और मंडलों के लिए रास्ता साफ कर दिया है। पार्टी आलाकमान से मिली मंजूरी के बाद अब दायित्व सौंपने की तैयारी है। किसके सिर ताज बंधेगा, इसका निर्णय भी लगभग हो चुका है, वहीं अपेक्षा पाल रखे नेताओं को निराश भी होना पड़ सकता है। इस बीच संभावित नामों की सूचियां भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें वरिष्ठ विधायकों के नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ निगम अथवा मंडल का दायित्व संभालने के लिए सहर्ष तैयार हैं, तो कुछ साफ इंकार करने से भी परहेज नहीं करते.
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर छग विधानसभा में कल से छु्ट्टी घोषित कर दी गई है। यह आदेश 28 जून तक प्रभावी रहेगा। यानी अब विधानसभा 29 जून को खुलेगा.
कोरबा। कोरबा पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी के साथ ही ताश की पत्ती और शराब की बोतले बरामद किया है.
कोरोना को ठीक करने के दावे के साथ लॉन्च की गई बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की दवा कोरोनिल के प्रचार-प्रसार पर केंद्र ने रोक लगा दी है। सरकार ने पहले इस दवा के लिए किये जा रहे दावों की जांच करने का फैसला किया है। आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को चेतावनी दी है कि ठोस वैज्ञानिक सबूतों के बिना कोरोना के इलाज का दावे के साथ दवा का प्रचार-प्रचार किया गया तो उसे ड्रग एंड रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) कानून के तहत संज्ञेय अपराध माना जाएगा।
मुंगेली एक बड़ी खबर आ रही है। एक हादसे में जिले में चार लोगों की मौत हो गयी है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक टंकी की सफाई का काम चल रहा था। घटना सरगांव नगर पंचायत के मर्राकोना गांव की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक टंकी की सफाई के लिए पहले एक मजदूर नीचे उतरा और वो अंदर जहरीली गैस की चपेट में आ गया। पहले नीचे गये मजदूर की कोई आवाज नहीं सुनते देख एक और मजदूर नीचे उतरा और वो भी उसी गैस की चपेट में आ गया…देखते-देखते एक के बाद एक मजदूर टंकी में गये और फिर बाहर नहीं निकले। मृतकों में तीन मजदूर के साथ-साथ एक सरगांव नगर पंचायत का कर्मचारी भी है।
रायपुर। रायपुर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता जल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुढियारी ( तिलक नगर ) की ओर जाने वाले 500 एम. एम. व्यास की डी. आई. पाइप लाइन रामनगर रेलवे क्रासिंग के पास डेमेज होने के कारण रिपेयरिंग कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाया गया है। रिपेयरिंग कार्य होने के दौरान दिनांक 24 और 25 जून 2020 को सम्बंधित गुढियारी ( तिलक नगर ) जलागार से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिनांक 26 जून 2020 को सुबह से गुढियारी ( तिलक नगर ) के सम्बंधित जलागार से जलप्रदाय सुचारु रूप से संचालित होगा. उपरोक्त के अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारो एवं पावर पंपो से जलप्रदाय यथावत रहेगा।