रायपुर। बलौदाबाजार में पदस्थ सिविल सर्जन का स्वाॅब टेस्ट किया गया था, एम्स ने रिपोर्ट में डाॅक्टर अभय सिंह को कोरोना पाॅजिटिव बता दिया था। इस खबर के बाद पूरा आरंग इलाका सदमें में आ गया था, क्योंकि सिविल सर्जन ने रविवार को दिनभर आरंग स्थित अपने निजी दवाखाना में दर्जनों मरीजों का उपचार किया था।
इसके बाद पूरे इलाके को सील किए जाने की तैयारी थी, लेकिन बीती रात उनकी रिपोर्ट को नेगेटिव बताया गया। सिविल सर्जन डाॅ अभय सिंह के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर राजधानी से लेकर आरंग के साथ बलौदाबाजार में भी आग की तरह फैल गई थी, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इस दौरान उनके संपर्क में आए थे। इनमें से ज्यादातर लोग अब भी सदमें में हैं।
बहरहाल डाॅ. अभय सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव है, लिहाजा ग्रेंड न्यूज की अपील है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए थे, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, पर ऐहतियात जरूर बरतें।
गलत तो फिर भी है-
बलौदाबाजार में पदस्थ सिविल सर्जन निजी प्रेक्टिस करते हैं, यह अपने आप में गलत है। मान भी लिया जाए कि यह एक सेवा भावना है, तो दूसरी बड़ी गलती यह है कि जब आपका सैंपल टेस्ट के लिए गया है, तो दवाखाना खोलने की क्या जरूरत है, जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि आपका रिपोर्ट नेगेटिव है और आप दूसरों का उपचार करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं।