अभनपुर। रायपुर जिलान्तर्गत अभनपुर से लगे ग्राम नायक बांधा और अभनपुर निवासी 3 सेलून संचालकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अभनपुर में इन तीनों के सेलून संचालित होते हैं। इन तीनों का स्वाब सैंपल मेकाहारा भेजा गया था, जहां जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
विदित है कि अनलाॅक-1 से प्रदेश में सेलून दुकानों को संचालित करने की छूट दी गई है, तब से ये भी दुकान संचालित करते आ रहे हैं। खबर यह भी है कि सैंपल देने के पहले तक इन्होंने दुकानों का संचालन किया था। अब इन लोगों के संपर्क में कितने लोग आए हैं, प्रशासन को इसके पीछे माथापच्ची करनी होगी।
जिला प्रशासन की अपील है कि जो लोग भी संक्रमित मिलने वालों के संपर्क में आए हैं, वे खुद से होकर अपनी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। ग्रेंड न्यूज भी आपसे अपील करता है कि अपनी जानकारी छिपाने की बजाय प्रशासन के सामने लाएं। पूरा देश इस समय एक कठिन दौर से गुजर रहा है, लिहाजा आप अपने से होकर शासन-प्रशासन की मदद करें और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सहभागी बनें।