बिलासपुर। बिलासपुर दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सख्त तेवर में नजर आए। मीडिया से रूबरू हुए मरकाम ने कहा की प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन में बैठे लोग यदि बात नहीं सुनते हैं, तो सीधे सरकार सुनेगी। मरकाम ने आगे कहा कि अगर इसके लिए हमें एसपी को भी हटाना पड़ेगा तो हटाएंगे।
दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष को उनके गृह जिले के पुलिस अधीक्षक के संबंध में शिकायत मिली है, जिसमें मोटी रकम रिश्वत के तौर पर मांगी गई है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ’प्रशासन में कोई बात नहीं सुनेगा तो सरकार को बताएं। मैंने शपथ लेते ही इस बात को कहा था। कार्यकर्ता या आमजन को कोई परेशानी होगी तो सरकार के सामने बात रखी जाएगी। अगर एसपी को हटाना पड़े तो हटाएंगे।’
मरवाही उपचुनाव पर चर्चा करते हुए मरकाम ने कहा कि ’मरवाही में प्रत्याशी की कमी नहीं है। जेसीसीजे के लोग थोक में आने को तैयार हैं, मगर हम लेना नहीं चाहते। पीसीसी चीफ की मानें निगम मंडल का जल्द विस्तार होगा।’
गौरतलब है कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम उपचुनाव को लेकर 2 दिवसीय मरवाही दौरे पर हैं। वे गौरेला और पेंड्रा में अलग-अलग जगह कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक और सभा करेंगे। बुधवार को मरवाही ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को उपचुनाव के लिए रिचार्ज करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महासचिव चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चैहान भी साथ में मौजूद रहेंगे।