रायपुर । राजधानी रायपुर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर महिला सहित दो युवतियों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी नगर का है जहां रहवासियों से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की परंतु उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार के देह व्यापार चलने का सबूत नहीं मिल पाने पर पुलिस ने महिला व दो युवतियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि रहवासियों ने शिकायत की थी कि वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है साथ ही आशंका जताई थी कि उक्त मकान पर देह व्यापार चलता है और युवकों का आना-जाना लगातार जारी रहता है परंतु छापामार कार्रवाई के दौरान मकान में कोई भी ग्राहक या युवक नहीं पाया गया।