रायपुर। राज्य में कोरोना मरीज़ों की संख्या में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इसी बीच आज बुधवार राज्य के लिए थोड़ा राहत भरा रहा ,जिनमे 74 मरीज़ स्वस्थ्य हो कर घर लौटे, वही स्वस्थ्य विभाग के अनुसार 12 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप चिटफंड प्रकरणों में निर्दोष एजेंटों का केस वापस लेने, आदिवासियों पर दर्ज सामान्य अपराधिक प्रकरण खत्म करने, शराब की अवैध तस्करी रोकने और अवैध रेत खनन करने वालों पर कार्यवाही को लेकर आज सभी रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
नारायणपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। साथ ही नारायणपुर जिले के संदिग्ध मरीजों का सेम्पल जाँच हेतु नियमित रूप से प्रेषित किया जा रहा है। पूर्व में जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गये 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये थे.
रायपुर । छत्तीसगढ़ के करीब 500 छात्र किर्गिस्तान-रूस में फंसे है, जो लगातार वीडियो के माध्यम से केंद्र व छत्तीसगढ़ सरकार से अपनी वापसी की अपील कर रहें है।
नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच देशभर में चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान जारी है। खिलाड़ियों और कलाकारों से अनुरोध करने के बाद अब कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए देश-दुनिया के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और रतन टाटा के साथ अन्य उद्योगपतियों से सहयोग का आग्रह किया है।
भोपाल। कोरोना संकट के वक्त में जब जनता राहत की आस लगाए हैं तब सरकारें लगातार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी करती जा रही हैं। डीजल के दाम में पिछले 18 दिनों से लगातार बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में तो डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं। आम आदमी पर महंगाई का बोझ डालने का विरोध करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साइकिल चलाई। दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निवास तक जाकर ज्ञापन दिया गया। भोपाल की तरह पूरे प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस नेताओं ने साइकिल चलाकर विरोध जताया है।
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई सेक्टर- 7 से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां बीए फाइनल की छात्रा ने आत्मदाह किया है। छात्रा ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी।
ओडिशा के रास्ते किए जाने वाले गांजा के अवैध परिवहन पर महासमुंद जिला पुलिस के सख्त होने का असर नजर आने लगा है. बीती रात पुलिस ने ट्रक से परिवहन किए जा रहे 10 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 210 किग्रा गांजा जब्त किया. मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है.
रायपुर। सीेएम भूपेश बघेल ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का लोकार्पण कर दिया है। सीएम बघेल ने सीएम हाउस से इसकी ई-लॉन्चिंग की है। घर से डोर टू डोर कचरा कलेक्ट किया जाएगा। शहर को कचरे की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
अंबिकापुर। सूरजपुर और बलरामपुर जिले में तीन हथिनियों की मौत के मामले में केंद्रीय टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। केंद्रीय दल को आशंका थी कि सुनियोजित तरीके से कहीं हाथियों की हत्या तो नहीं की जा रही है। स्थानीय स्तर पर जांच-पड़ताल में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया। जांच दल के केंद्रीय टीम में शामिल साइंटिस्ट डॉ. सेलवन, प्रोजेक्ट एलिफेंट की कंट्री कंसलटेंट प्रज्ञा पंडा व पशु चिकित्सक डॉ. अंकुश दुबे शामिल हैं।