1 BREAKING : देररात तक मिले 83 नए कोरोना संक्रमित… एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 846
रायपुर। प्रदेश में देर रात तक कुल 86 नए मरीजों की पहचान हुई है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 846 पहुंच गई है इससे पहले शाम 6:00 बजे तक की स्थिति में एक्टिव मरीजों की संख्या 817 थी।
2 छग में दसवीं बोर्ड में इन्होंने बनाई अपनी खास जगह…
रायपुर। परीक्षा में शामिल होने से पहले जीतोड़ मेहनत करने वाले हर छात्र-छात्रा के जेहन में टाॅप करने की इच्छा होती है, इनमें से कई की इच्छा पूरी हो जाती है, तो कुछ की अपेक्षा रह जाती है, लेकिन लड़ना और जीतना सही मायने में यही संघर्ष ही जीवन है, जिसके दम पर ही इंसान आगे… और आगे… और आगे बढ़ता जाता है। आप सभी को ग्रेंड न्यूज परिवार की अनन्य शुभकामनाएं… हम यहां भले ही टाॅप 10 की सूची प्रकाशित कर रहे हैं, लेकिन हमारी शुभकामनाएं प्रदेश के प्रत्येक छात्र और छात्रा के लिए समान है।
3 POLITICS : निगम-मंडलों के लिए किसी की ’’हां’’ तो किसी की साफ ’’ना’’… राजनीतिक उथल-पुथल जारी
रायपुर। भूपेश सरकार ने राज्य में निगम और मंडलों के लिए रास्ता साफ कर दिया है। पार्टी आलाकमान से मिली मंजूरी के बाद अब दायित्व सौंपने की तैयारी है। किसके सिर ताज बंधेगा, इसका निर्णय भी लगभग हो चुका है, वहीं अपेक्षा पाल रखे नेताओं को निराश भी होना पड़ सकता है। इस बीच संभावित नामों की सूचियां भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें वरिष्ठ विधायकों के नाम शामिल हैं। इनमें से कुछ निगम अथवा मंडल का दायित्व संभालने के लिए सहर्ष तैयार हैं, तो कुछ साफ इंकार करने से भी परहेज नहीं करते.
4 28 जून तक छग विधानसभा रहेगा बंद… आदेश जारी
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर छग विधानसभा में कल से छु्ट्टी घोषित कर दी गई है। यह आदेश 28 जून तक प्रभावी रहेगा। यानी अब विधानसभा 29 जून को खुलेगा.
5 मुख्यमंत्री भूपेश ने छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं… परिणाम के लिए ग्रेंड न्यूज के लिंक पर जाएं
रायपुर। प्रदेश में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित हो चुके हैं। दसवीं के प्रथम तीन स्थान पर छात्राओं ने बाजी मारी है। मुंगेली की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी हासिल किया है, तो 99.33 प्रतिशत अंकों के साथ बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत दूसरे स्थान पर रहीं हैं, वहीं बालोद की भारतीय यादव ने 98.67 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
6 देह व्यापार की सूचना पर टिकरापारा पुलिस ने दी दबिश, मौके पर एक महिला व दो युवती गिरफ्तार
रायपुर । राजधानी रायपुर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर महिला सहित दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी नगर का है जहां रहवासियों से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की परंतु उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार के देह व्यापार चलने का सबूत नहीं मिल पाने पर पुलिस ने महिला व दो युवतियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
7 शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 169 अंक और निफ्टी 50 अंक बढ़कर खुला
मुम्बई । आज बुधवार यानी 24 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 168.60 अंक की तेजी के साथ 35599.03 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 50.55 अंक की तेजी के साथ 10521.55 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 935 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 764 शेयर तेजी के साथ और 137 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 34 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
8 BIG NEWS: बाबा रामदेव की कोरोनिल को करना होगा अभी और इंतजार, मंत्रालय ने विज्ञापन रोकने को कहा, मांगा ट्रायल का डाटा
कोरोना को ठीक करने के दावे के साथ लॉन्च की गई बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की दवा कोरोनिल के प्रचार-प्रसार पर केंद्र ने रोक लगा दी है। सरकार ने पहले इस दवा के लिए किये जा रहे दावों की जांच करने का फैसला किया है। आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को चेतावनी दी है कि ठोस वैज्ञानिक सबूतों के बिना कोरोना के इलाज का दावे के साथ दवा का प्रचार-प्रचार किया गया तो उसे ड्रग एंड रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) कानून के तहत संज्ञेय अपराध माना जाएगा।
9 BIG CRIME : विधायक नारायण चंदेल का फेसबुक एकाउंट हैक, पुलिस में मामला दर्ज
जांजगीर । कोरोना संकट के बीच जांजगीर चांपा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि बीजेपी विधायक नारायण चंदेल का फेसबुक एकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। मामले को लेकर विधायक चंदेल ने जिला एसपी से शिकयत की है। साथ ही जांच कर कर्रवाई की मांग की है।
10 हादसा : जगदलपुर में युवा कांग्रेस नेता की कार एक्सीडेंट से मौत, एक गंभीर रूप से घायल
जगदलपुर। जगदलपुर के पास परपा मे दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे युवा कांग्रेस के युवा नेता शन्नी चौहान की मौत हो गई और एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।