पटना । बिहार में 37 साल की पुलिस की नौकरी में 64 एनकाउंटर करने वाले रिटायर डीएसपी कृष्ण चंद्रा ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। राज्य में चंद्रा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर के नाम से चर्चित थे। उन्होंने परिवार और पुलिस महकमे के लिए एक सुसाइड नोट छोड़ा है, इसमें डीएसपी चंद्रा (68 साल) ने गंभीर डिप्रेशन का शिकार होने का जिक्र किया। वे 16 साल से बीमारी का इलाज करा रहे थे, लेकिन इससे उबर नहीं पाए।
चंद्रा ने पत्नी और तीन बच्चों के नाम नोट में लिखा है- मुझे माफ कर देना। डिप्रेशन के कारण महीनों से सोया नहीं हूं। अब मुझसे यह दुख बर्दाश्त नहीं हो रहा। इसलिए मैं यह कदम उठाने पर मजबूर हूं। छोटे बेटे बंटी को लिखा है कि तुम्हे एसबीआई ब्रांच जाकर मेरी पेंशन बंद करवानी होगी। मां की पेंशन चालू करवानी होगी। मेरा मोबाइल चालू रखना होगा क्योंकि बैंक, गैस, बिजली और इनकम टैक्स के लिए यह जरूरी है।
जहां भी पोस्टिंग रही, अपराधियों से लोहा लिया
चंद्रा के दोस्त रिटायर्ड डीएसपी अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया- 1975 में मेरे साथ ही दारोगा बहाल हुए। चंद्रा 1985 में इंस्पेक्टर और 1998 में डीएसपी बने। उनकी जहां भी पोस्टिंग रही, अपराधियों से लोहा लिया। वे गरीबों के मददगार थे। जुल्म का शिकार कोई गरीब उनके पास आता तो वे फौरन एक्शन में आते थे।