गरियाबन्द , घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक पांच वर्षीय जंगली साम्भर पानी की तलाश बीते शाम को ग्राम रावनडीग्गी के तालाब में आया ,जिसे गाँव के कुत्ते देख लिए और दौड़ाने लगे ,और साम्भर अपने आप को बचाने जंगल की ओर भागा उसी दौरान एक लकड़ी के खोभा में जा फंसा जिससे उसे चोट लगी और साम्भर उसी लकड़ी के खोभा में फंसे रह गया ,इस घटना को देख ग्रामीणों के द्वारा कुत्तों को भगाते हुए ,घायल साम्भर को ग्राम के रंगमंच में लाकर रखे और घटना की जानकारी वन विभाग को दिए । लेकिन ग्रामीणों के बताए अनुसार वन विभाग घटना स्थल पर तत्काल नही पहुचे और उपचार के अभाव में साम्भर की मौत हो गई ।जिसका पोस्टमार्टम अभी सुबह किया गया ।वही वन विभाग के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि वन कर्मचारी रात को सात बजे घटना स्थल पर पहुच गए थे । फिलहाल मृत साम्भर का पोस्मार्टम कराते हुए उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी किया जा रहा है ।