कांकेर। जिला पंचायत परिसर में स्थित उप संचालक समाज कल्याण के कार्यालय में ‘‘बिहान बाजार’’ के निर्माण स्थल का कलेक्टर के.एल. चौहान ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है । कार्यालय में निर्माणाधीन ‘‘बिहान बाजार‘‘ को आकर्षक बनाये जाने तथा रंग-रोगन कराये के निर्देशित किये है । ‘‘बिहान बाजार’’ प्रारंभ होने से जिले के महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा बनाये जाने वाले सामाग्रियों का बिक्री भी इस बाजार के माध्यम से किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी कांकेर अरविन्द पी.एम., सहायक कलेक्टर रेना जमील, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सी.एस. मिश्रा, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अधिकारी पी. सुधाकर, प्रधानमंत्री फेलो नेहा सिंह एवं अंकित पिंगले उपस्थित थे।
कलेक्टर कांकेर ने ‘‘बिहान बाजार’’ निर्माण स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Leave a comment