छत्तीसगढ में बीएसएफ जवानों का कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। इस बार नक्सल मोर्चे पर तैनात 15 बीएसएफ जवान कोरोना के चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद भिलाई फ्रंटियर दफ्तर में हड़कंप मच गया है. वहीं कांकेर के अलावा छुट्टी से लौटे 9 जवानों के अंदर भी कोविड 19 वायरस के अंश मिले हैं।जिनका उपचार कोविड हॉस्पिटल में चल रहा है। कांकेर के सीएमएचओ ने सभी जवानों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। इनमे से 5 जवान अंतागढ़ और 10 जवान बांदे में तैनात थे।
दुर्ग में सीआरपीएफ जवान की बेटी को कोरोना
एक तरफ जवान कोरोना की चपेट में है वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने उनके परिजनों को भी नहीं छोड़ा है। दुर्ग में सीआरपीएफ जवान की आठ साल की बेटी को कोरोना हो गया है।मंगलवार देर शाम बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिल आई है। जवान इससे पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा था. लेकिन उसका ट्रांसफर श्रीनगर होने की वजह से वो अपने परिवार को दुर्ग छोड़ने आया था।