भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच शहर में होटल, मैरिज पैलेस के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। अब से होटल, शादी गार्डन में विवाह कार्यक्रम हो सकेंगे। होटल, रेस्तरां हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे।
अब नए निर्देश के मुताबिक होटल, मैरिज पैलेस में विवाह कार्यक्रम संपन्न किए जा सकेंगे। सप्ताह में पांच दिन होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे। इसके साथ ही अब शनिवार, रविवार को होम डिलीवरी भी शुरू की जाएंगी। भोपाल में 24 जून से 8 जुलाई के मध्य वितरण केन्द्र स्तर पर शिकायत निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे। यहां विद्युत बिल संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हजार के पार हो गई है। प्रदेश में अब तक 12 हजार 313 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 9 हजार 352 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद मध्यप्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 379 है। कोरोना से प्रदेश में 526 मरीजों की मौत भी हुई है।