रायपुर। प्रदेश में किसान न्याय योजना के बाद अब भूपेश सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है। इसे प्रदेश में ’हरेली पर्व’ से अमल में लाया जाएगा। इस विषय पर वेबीनार के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं बताया कि देश में यह पहली बार होगा, जब कोई सरकार गोधन योजना के तहत गोबर और गोमूत्र खरीदेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि प्रदेश में गोधन न्याय योजना को अमल में लाने के लिए मंत्रिस्तरीय समिति का गठन हो चुका है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में करीब 2800 गोठानों का निर्माण हो चुका है। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण होगा, जिसकी प्रदेश को आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि होगी, इसके अलावा दो लाख से ज्यादा लोगांें को रोजगार उपलब्ध हो पाएगा।
मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गोधन यहां-वहां घूमते रहते हैं और गोबर और कीमती गोमूत्र व्यर्थ हो जाता है, जबकि इनका बेहतर उपयोग किया जा सकता है। सीएम बघेल ने कहा कि अब इन गोधन का सही तरीके से उपयोग होगा, इससे किसानों और गोधन का संरक्षण करने वालों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।